ट्रंप की बातों में नहीं है दम, खुद अमेरिका ने माना भारत निवेश के लिए है बेस्ट प्लेस
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में भारत की अर्थव्यवस्था को ‘डेड इकोनॉमी’ बताते हुए नकारात्मक बयान दिए, साथ ही अमेरिका ने भारत पर 50% टैरिफ (आयात शुल्क) भी लगा दिया है. हालांकि इन बयानों के बावजूद, अमेरिका की बड़ी कंपनियां और निवेशक भारत को एक बेहतरीन निवेश डेस्टीनेशन मान रहे हैं.
खासकर सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग में भारत तेजी से उभर रहा है. इस बीच जैकब्स सॉल्यूशंस जैसी अमेरिकी इंजीनियरिंग कंपनी इस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर निवेश और विस्तार कर रही है. इससे साबित हो रहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर ट्रंप की नकारात्मक टिप्पणियों के बाद भी अमेरिकी कंपनियों का भारत पर भरोसा कायम है…
भारत में सेमीकंडक्टर उद्योग को बढ़ावा
जैकब्स सॉल्यूशंस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष वडलामुडी ने बताया कि भारत में सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग में कई बड़ी परियोजनाएं चल रही हैं. उदाहरण के तौर पर गुजरात के धोलेरा में टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स फैक्ट्री जैसी बड़ी फैक्ट्री इस क्षेत्र की ताकत बढ़ा रही है. वडलामुडी के अनुसार, भारत में सेमीकंडक्टर उत्पादन के लिए सिर्फ फैक्ट्री ही नहीं बल्कि पूरे पारिस्थितिकी तंत्र का विकास हो रहा है. इसमें उपकरण निर्माता, गैस सप्लायर्स और डिजाइन कंपनियां भी शामिल हैं, जो मिलकर भारत को इस क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने में मदद कर रहे हैं.
भारत में लंबी अवधि के लिए निवेश की उम्मीद
वडलामुडी ने बताया कि भारत में सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में विकास की प्रक्रिया अभी शुरुआती चरण में है, लेकिन इसके लिए एक मजबूत आधार तैयार हो रहा है. उन्होंने कहा कि निवेश में समय लग सकता है, खासकर ग्लोबल जियोपॉलिटिकल अनिश्चितताओं के कारण, लेकिन भारत की बाजार क्षमता और संसाधन इसे एक आकर्षक निवेश विकल्प बनाते हैं. भारत में इन्वेस्टमेंट की यह कहानी अगले पांच से छह वर्षों में और मजबूत होगी.
जैकब्स के लिए भारत की सबसे बड़ी खासियत यह है कि कर्मचारीयों को पहले से ही वैश्विक मानकों पर प्रशिक्षित किया गया है. इन भारतीय इंजीनियरों ने अमेरिका और यूरोप की फैक्ट्रियों में काम किया है, जिससे उन्हें नई तकनीकों और कार्यप्रणाली की गहरी समझ है.
Post Comment