GST रिफॉर्म से ऐसे मिलेगा विकास को बढ़ावा, मुकेश अंबानी ने गिनाए फायदे
सरकार ने हाल ही में वस्तु एवं सेवा कर (GST) में बड़ा बदलाव किया है. इसके तहत GST स्लैब को घटाकर सिर्फ दो 5% और 18% कर दिया गया है. इसके साथ ही तंबाकू, सिगरेट और गुटखा जैसे उत्पादों पर 40% का विशेष कर लगाया गया है. यह नया नियम फेस्टिव सीजन के शुरू होते ही 22 सितंबर से लागू होगा.
इस नई व्यवस्था के तहत रोजमर्रा के इस्तेमाल के सामान जैसे मक्खन, घी, पनीर, स्नैक्स, टूथपेस्ट आदि चीजों पर अब सिर्फ 5% टैक्स लगेगा. पहले इन पर 12% या 18% टैक्स देना पड़ता था. इस बीच दिग्गज कारोबारी मुकेश अंबानी ने नए GST रिफॉर्म की सराहना की है. आइए जानते हैं उन्होनें क्या कहा…
क्या बोले मुकेश अंबानी?
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने इस जीएसटी सुधार की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा,’यह एक प्रगतिशील कदम है जो ना केवल उपभोक्ताओं के लिए उत्पादों को किफायती बनाएगा, बल्कि व्यापार करना भी आसान करेगा. यह कदम देश में कंजम्प्शन बढ़ाएगा और महंगाई को कम करेगा.’ साथ ही मुकेश अंबानी ने GST रिफॉर्म ‘कंज्मप्शन आधारित विकास’ को बढ़ावा देने वाला बताया और कहा कि यह भारत की अर्थव्यवस्था के लिए एक सकारात्मक संकेत है.
रिलायंस रिटेल की बड़ी घोषणा
देश की सबसे बड़ी रिटेल कंपनी रिलायंस रिटेल ने कहा है कि वह इस टैक्स कटौती का पूरा लाभ ग्राहकों को पहले ही दिन से देना शुरू कर देगी. कंपनी की कार्यकारी निदेशक ईशा अंबानी ने कहा कि हम अपने ग्राहकों को हर उस मौके पर लाभ देना चाहते हैं जब कोई चीज सस्ती होती है तो ये सुधार ग्राहकों और कारोबारियों दोनों के लिए फायदेमंद है.
आम जनता को क्या होगा फायदा?
रिलायंस का कहना है कि इस फैसले से किसानों से लेकर ग्राहकों तक हर किसी को फायदा होगा. छोटे व्यवसाय (MSME), निर्माता, किराना स्टोर, और सप्लायर सबके लिए अवसर बढ़ेंगे. खासतौर पर त्योहारों के मौसम में जब खर्च बढ़ता है, तब यह बदलाव आम परिवारों के लिए राहत लेकर आएगा.
Post Comment