कभी थे कॉलेज ड्रॉपआउट, फिर ऐसे खड़ी की 10 लाख करोड़ की संपत्ति, कुछ ऐसे थे Armani के मालिक
इटली के मशहूर फैशन डिजाइनर जियोर्जियो अरमानी का गुरुवार को 91 साल की उम्र में निधन हो गया है. जियोर्जियो दुनियाभर में प्रसिद्ध फैशल ब्रांड अरमानी के मालिक थे. कभी कॉलेज ड्रोपआउट रहने वाले जियोर्जियो ने अपनी मेहनत और टैलेंट की दम पर इनता बड़ा फैशल ब्रांड खड़ा किया था. यह फैशल ब्रांड आज भी अमीरी और एलीगेंस का प्रतीक माना जाता है.
अरमानी अपनी पीछे करीब 10 लाख करोड़ रुपए की संपत्ति छोड़कर गए हैं. हालांकि, अरमानी का बिजनेस सिर्फ फैशन तक ही सीमित नहीं था. अरमानी ने फैशन कंपनी के रूप में शुरुआत की थी और बाद में म्यूजिक, स्पोर्ट और यहां तक कि लग्जरी होटलों तक ब्रांड का विस्तार किया अरमानी इटैलियन बास्केटबॉल क्लब ओलम्पिया मिलानो के मालिक थी और उन्होंने इटली ओलंपिक और पैरालम्पिक टीमों के लिए वर्दी डिजाइन की थी.
कब शुरू किया था फैशल ब्रांड
पढ़ाई को बीच में ही छोड़ने वाले जॉर्जियो अरमानी फैशन की दुनिया के लेजेंड माने जाते थे, जिन्होंने हाई-एंड मेंसवियर में सॉफ्ट और मिनिमलिस्ट स्टाइल को नया रूप दिया. अरमानी ने पहले मेडिकल स्कूल छोड़कर सेना में अपनी सेवा पूरी की, उसके बाद मिलान के डिपार्टमेंट स्टोर ला रिनासेंते में बायर और विंडो ड्रेसर की नौकरी की. इसके बाद उन्होंने नीनो सेरुटी के लिए कपड़े डिजाइन किए और आखिरकार 1970 के दशक में अपने पार्टनर सर्जियो गैलोटी की मदद से अपना ब्रांड शुरू किया.
अरमानी को ऐसे मिली सक्सेस
अरमानी के फैशन बिजनेस ने तब तेजी पकड़ी जब उन्हें 1980 की ब्लॉकबस्टर फिल्म अमेरिकन गिगोलो में अभिनेता रिचर्ड गियर की वॉर्डरोब डिजाइन करने का मौका मिला. इसके बाद से उन्होंने एक्सेसरीज, परफ्यूम, मेकअप और स्पोर्ट्सवियर के साथ-साथ इंटीरियर डिजाइन, रियल एस्टेट, रेस्टोरेंट और होटलों तक में अपना बिजनेस फैला लिया. फोर्ब्स के मुताबिक अब तक उनकी नेटवर्थ करीब 12.1 बिलियन डॉलर थी, जो करीब 10 लाख करोड़ के करीब है.
Post Comment