GST Council Meet: सरकार ने दिया दिवाली गिफ्ट, महिला, किसान और छात्रों के लिए ये चीजें हो गईं सस्ती
केंद्र सरकार ने दिवाली से पहले देश वासियों को बढ़िया तोहफा दिया है. सरकार ने जीएसटी काउंसिल की 56वीं मीटिंग में GST स्लैब में बड़ा बदलाव किया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जीएसटी आसान और पारदर्शी बनाने के लिए 4 की जगह पर अब 5 फीसदी और 18 फीसदी के 2 स्लैब में जीएसटी को बदल दिया है. ऐसे में सरकार ने महिलाओं, किसानों और छात्रों को भी बड़ा तोहफा दिया है. उनसे जुड़ी हुई चीजें सस्ती हो गई हैं.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इस रिफॉर्म से आम आदमी को काफी फायदा होगा और ये नए स्लैब नवरात्रि के पहले दिन यानी 22 सितंबर 2025 से लागू हो जाएंगे. सरकार ने खपत को बढ़ाने के मकसद से स्लैब कम किया है और रोजमर्रा के सामानों पर टैक्स कम कर दिया है. इनमें किसानों, महिलाओं, छात्रों के इस्तेमाल से जुड़े सामान के दाम कम हो रहे हैं.
किसानों को हुआ फायदा
सरकार ने कृषि उपकरणों और सामग्रियों पर जीएसटी दरों में कमी की है. ट्रैक्टर के टायर और पार्ट्स पर टैक्स रेट 18% से घटाकर 5% कर दी गई है. ट्रैक्टरों पर भी जीएसटी 12% से कम करके 5% किया गया है. इसके साथ ही, विशेष बायो-पेस्टीसाइड्स और माइक्रो-न्यूट्रिएंट्स पर जीएसटी 12% से घटाकर 5% कर दिया गया है. ड्रिप इरिगेशन सिस्टम और स्प्रिंकलर जैसी आधुनिक सिंचाई तकनीकों पर भी जीएसटी 12% से कम करके 5% किया गया है. साथ ही, मिट्टी की तैयारी, खेती, कटाई और थ्रेशिंग के लिए उपयोग होने वाली कृषि, बागवानी और वानिकी मशीनरी पर जीएसटी 12% से घटाकर 5% कर दिया है.
महिलाओं को मिला दिवाली गिफ्ट
वहीं, सरकार ने महिलाओं के इस्तेमाल होने वाले प्रोडक्ट्स पर भी जीएसटी को कम कर दिया है. फेस पाउडर, शैम्पू, हैंड बैग, हेयर ऑयल पर जीएसटी कम हो गया है. फेस पाउडर पर जहां पहले 18 फीसदी का जीएसटी लगता था. अब वह घटकर 5 फीसदी का हो गया है. अगर कोई फेस पाउडर पहले 100 रुपये + 18% जीएसटी के बाद 118 रुपये में मिलता था. वह 22 तारीख के बाद से 105 रुपये में मिलेगा. ठीक वैसा ही हेयर ऑयल और शैम्पू पर भी टैक्स रहेगा. जबकि, हैंड बैग पर भी टैक्स 5 फीसदी ही लगेगा लेकिन यह बाकी के मुकाबले कम सस्ता होगा. क्योंकि, अभी इस पर टैक्स 12 फीसदी है जो कि कम होकर 5 फीसदी होगा.
छात्रों को भी मिली राहत
वहीं, जीएसटी स्लैब में बदलाव होने से पढ़ने-लिखने वाले बच्चों को भी राहत मिलेगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण में छात्रों को तोहफा देते हुए मैप्स चार्ट्स और ग्लोब्स के साथ-साथ पेंसिल शार्पनर, नोटबुक और रबर से जीएसटी हटा लिया है. अब इन प्रोडक्ट्स को जीरो फीसदी टैक्स की कैटेगरी में रखा गया है. इनके दाम 22 सितंबर 2025 के बाद कम हो जाएंगे.
Post Comment