बड़ी कंपनियां छोड़ छोटी कंपनियों पर भरोसा जता रहे विदेशी निवेशक, 2 महीने में निकाले 60 हजार करोड़

भारतीय शेयर बाजार में कई दिनों से जारी रही भारी उथल-पुथल के दौरान विदेशी संस्थागत निवेशकों ( FIIs) ने बड़ा झटका दिया है. पिछले दो महीनों में विदेशी निवेशकों ने भारत की बड़ी कंपनियों में सबसे ज्यादा ज्यादा हिस्सेदारी बेची है. इन निवेशकों ने केवल दो महीनों में फाइनेंशियल और IT शेयरों से 60,000 करोड़ रुपये से अधिक की निकासी की है. हालांकि, विदेशी निवेशकों का छोटी कंपनियों पर भरोसा बरकरार है और लॉर्ज कैप से पैसा निकालकर मिड और स्मॉल कैप में पैसा लगा रही हैं.

NSDL के आंकड़े बताते हैं कि विदेशी संस्थागत निवेशकों ने फाइनेंशियल स्टॉक्स से जुलाई में 5,900 करोड़ रुपए और अगस्त में 23,288 करोड़ रुपये की निकासी की. आईटी शेयरों की हालत भी ऐसी ही रही. निवेशकों ने जुलाई में 19,901 करोड़ रुपये और 11,285 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी बेची. ऐसा इसलिए है, क्योंकि आईटी सेक्टर वैश्विक चुनौतियों का सामना कर रहा है. इसने भारतीय बाजारों में कमजोर आय की समस्या को और गहरा कर दिया है. दूसरी ओर फाइनेंशियल सेक्टर की मुश्किलें घरेलू दबावों से बढ़ रही हैं.

रणनीति बदल रहे FIIs

कुल मिलाकर 2025 में अब तक FIIs लगातार नेट-सेलर रहे हैं और 1.4 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की बिकवाली कर चुके हैं. इन निवेशकों ने आईटी और फाइनेंशियल सेक्टर के अलावा तेल-गैस, पावर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, हेल्थकेयर, रियल्टी और FMCG शेयरों से भी पैसा निकाला है. भारतीय ब्रोकरेज फर्म एंजल वन के मुताबिक, FIIs अपनी रणनीति बदल रहे हैं. वे लार्जकैप में हिस्सेदारी बेच रहे हैं और चुनिंदा मिडकैप और स्मॉलकैप में बढ़ा रहे हैं. सितंबर 2024 से अब तक भारतीय शेयर बाजार उभरते बाजारों से 24 प्वाइंट पिछड़ गए हैं, जिसका मुख्य कारण कमजोर आय रही है. पिछले एक साल में सेंसेक्स और निफ्टी ने नकारात्मक रिटर्न दिया है.

निचले स्तर पर आया रुपया

भारतीय रुपया 5 सितंबर की दोपहर के कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले गिरकर नए निचले स्तर 89.3613 पर पहुंच गया. इसकी वजह शेयर बाजार से विदेशी निवेशकों की निकासी और ट्रंप की टैरिफ नीतियों से बना दबाव रहा. इस बीच ऐसी रिपोर्टें भी आईं कि तेज गिरावट रोकने के लिए RBI (भारतीय रिजर्व बैंक) ने हस्तक्षेप किया. दिन की शुरुआत में रुपया पिछले बंद भाव 88.1525 के मुकाबले 88.1075 पर यानी 5 पैसे मजबूती के साथ खुला था.

Post Comment