दंत कांति से लेकर एलोवेरा जेल तक इतना बड़ा है पंतजलि का कारोबार

देश की मशहूर एफएमजी कंपनी पंतजलि का कारोबार देश में बढ़ रहा है. बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि फूड्स ने एमएमसी सेक्टर ने अपनी अलग पहचान बनाई है. कंपनी अभी मौजूदा समय में दंतकान्ति, एलोवेरा से लेकर कृषि प्रोडक्ट्स और एडिबल ऑयल का व्यापार करती है. आइए आपको बताते हैं कि कंपनी का कारोबार कितने करोड़ का है.

पंतजलि फूड लिमिटेड कंपनी अभी शेयर मार्केट में लिस्टेड है. कंपनी जब से लिस्ट हुई है तभी से इसने निवेशकों को बढ़िया मुनाफा कमवाया है. अगर हम पिछले पांच सालों की बात करें तो पतंजलि फूड लिमिटेड के शेयरों ने निवेशकों करीब 72 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है. आज से 5 साल पहले जहां कंपनी के शेयर 1040 रुपये पर थे वह आज करीब 743.90 रुपये बढ़कर 1,784 रुपये पर आ गए हैं.

कंपनी का कोराबार

पतजंलि फूड लिमिटेड एफएमसीजी सेक्टर की मशहूर कंपनियों को टक्कर दे रही है. पिछले पांच सालों में बढ़िया ग्रोथ हासिल की है. निवेशकों को शानदार मुनाफा कमवाया है. बीएसई पर अभी कंपनी का मार्केट कैप 64,758 करोड़ रुपये है.

पतंजलि फूड्स में खास है एडिबल ऑयल

फाइनेंशियल ईयर 2024 में पतंजलि फूड्स लिमिटेड का सबसे ज्यादा रेवेन्यू यानी करीब 70% हिस्सा, एडिबल ऑयल सेगमेंट से आया था. कंपनी का फूड और बाकी FMCG प्रोडक्ट्स का नंबर था, जिनका रेवेन्यू शेयर लगभग 30% रहा. पतंजलि फूड्स एक भारतीय FMCG कंपनी है, जो भारत में कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और खाने के तेल बनाती है. खास बात ये है कि पतंजलि के प्रोडक्ट्स की डिमांड लगातार बढ़ रही है, जिससे कंपनी का रेवेन्यू और प्रॉफिट भी तेजी से बढ़ रहा है.

पतंजलि ये प्रोडक्ट्स बेचती है

पतंजलि फूड प्रोडक्ट्स, पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स और आयुर्वेदिक दवाइयां बेचती है. फूड प्रोडक्ट्स में घी, आटा, दालें, नूडल्स, बिस्कुट, और अब तो गुलाब जामुन, रसगुल्ला जैसे मिठाई आइटम भी शामिल हैं. पर्सनल केयर में शैम्पू, टूथपेस्ट, साबुन, तेल वगैरह हैं. इसके अलावा, पतंजलि आयुर्वेदिक दवाइयां भी बनाती है, जिनके बारे में कंपनी दावा करती है कि वो कई बीमारियों को ठीक कर सकती हैं. पतंजलि के पूरे देश में 47,000 से ज्यादा रिटेल स्टोर्स, 3,500 डिस्ट्रीब्यूटर्स और 18 राज्यों में कई गोदाम हैं.

Post Comment